जीवन - अभिनंदन

कुछ किसलयनयी हरित पत्ती (new soft leaf), कुछ नव अंकुर,
कुछ विस्मितआश्चर्यचकित (amazed, surprised, awestruck) लिप्साचाह, इच्छा, पाने की लालसा, अभिलाषा (desire to acquire/achieve) चिर आतुर।
कुछ नीरवनिश्शब्द, बिना आवाज़ का (quiet) श्रांतशिथिल, थका हुआ, शांति / विश्राम चाहने वाला (tired, rest seeker) एकाकीपन,
कुछ बिसरीभूली हुयी (forgotten) यादों से मूक मिलन।

कभी तेज लहर, कभी अचलस्थिर (motionless) तीरकिनारा (bank of a water body),
कभी मन मोदितखुश (happy), कभी मन अधीरव्याकुल, उद्विग्न (nervous, impatient)
कभी आसआशा (hope) अथाहजिसकी मात्रा मापी न सके (unlimited, abundance), असीमअसीमित, जिसकी सीमा न हो (infinite) अहनदिन (day),
कभी चरमसबसे अधिक, पराकाष्ठा की हद तक (extreme) विषाददुःख (sadness), नैराश्यनिराशा (despair) गहनगहरी (deep, profound)

कहीं मोहकमोह उत्पन्न करने वाला, लुभाने वाला (enticing) मधु जीवन निर्झर,
कहीं निर्जल तप्त कठिन बीहड़विकट, कठिन, ऊबड़-खाबड़ भूमि (rugged ravine)
कहीं अरुषीसूर्य की पहली किरण (first ray of sun) अभिषेकित किरीटमुकुट, सर पर बांधने वाला एक आभूषण (diadem),
कहीं स्निग्धस्नेहपूर्ण (affectionate) आत्मीय सांध्यगीत।

कहीं आनंदमग्न कंचनस्वर्ण (gold)-केशव,
कहीं निर्मल करालभयानक (fearsome, terrifying) बंमब्रह्म शब्द का अपभ्रंश (a slang for word Brahm) भोले शिव।
अनुभव प्रति स्पंदनहृदय गति (heartbeat) नितनित्य, सदैव, हमेशा (always, everlastingly) नवनया (new)!
हे जीवन! सुन अभिनंदनआदरपूर्ण अभिवादन / नमस्कार (compliments, greetings, salute) कलरवचहक, कूजन (chirp, tweet)!

२ मई २०१२
बैंगलोर


किसलय = नयी हरित पत्ती (new soft leaf)
विस्मित = आश्चर्यचकित (amazed, surprised, awestruck)
लिप्सा = चाह, इच्छा, पाने की लालसा, अभिलाषा (desire to acquire/achieve)
नीरव = निश्शब्द, बिना आवाज़ का (quiet)
श्रांत = शिथिल, थका हुआ, शांति / विश्राम चाहने वाला (tired, rest seeker)
बिसरी = भूली हुयी (forgotten)
अचल = स्थिर (motionless)
तीर = किनारा (bank of a water body)
मोदित = खुश (happy)
अधीर = व्याकुल, उद्विग्न (nervous, impatient)
आस = आशा (hope)
अथाह = जिसकी मात्रा मापी न सके (unlimited, abundance)
असीम = असीमित, जिसकी सीमा न हो (infinite)
अहन = दिन (day)
चरम = सबसे अधिक, पराकाष्ठा की हद तक (extreme)
विषाद = दुःख (sadness)
नैराश्य = निराशा (despair)
गहन = गहरी (deep, profound)
मोहक = मोह उत्पन्न करने वाला, लुभाने वाला (enticing)
बीहड़ = विकट, कठिन, ऊबड़-खाबड़ भूमि (rugged ravine)
अरुषी = सूर्य की पहली किरण (first ray of sun)
किरीट = मुकुट, सर पर बांधने वाला एक आभूषण (diadem)
स्निग्ध = स्नेहपूर्ण (affectionate)
कंचन = स्वर्ण (gold)
कराल = भयानक (fearsome, terrifying)
बंम = ब्रह्म शब्द का अपभ्रंश (a slang for word Brahm)
स्पंदन = हृदय गति (heartbeat)
नित = नित्य, सदैव, हमेशा (always, everlastingly)
नव = नया (new)
अभिनंदन = आदरपूर्ण अभिवादन / नमस्कार (compliments, greetings, salute)
कलरव = चहक, कूजन (chirp, tweet)